Type Here to Get Search Results !

ads

ads

How to Check Adhar Card Status कैसे आसानी से अपने आधार कार्ड की स्थिति की जाँच करें

Adhar। Card status   check 2025 आधार कार्ड स्टेटस चेक 2025


How to check adhar card status  आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें 

     आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की How to check  aadhaar status भारत सरकार ध्वरा जारी किया गया आधार कार्ड एक जरुरीदस्तेबाज है ओर आधार कार्ड को हमें कोई सरकारी ओरबेसरकारी सस्तान जॉब या रेसिडेंट्स प्रूफ के तौर पर आधारकार्ड को मांगी जाती है हम इस पोस्ट की माध्यम से बताएंगेकी आधार कार्ड का online adhar status check करने का तरीका।


    आधार आवेदन की रसीद मिलने के बाद आप अपना आधारकार्डस्टेटस चेक  कर सकते हैं, इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइदोनों ही तरीके  हैं। आपको बस इसके लिए अपने आधार एनरोलमेंटनंबरकी ज़रूरत होगी । यहाँ पर आपकोकई तरीके बताए गए हैं जिनकेद्वारा आप आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस नंबर और बिना एनरोलमेंट नम्बर से  adhar card status check कर सकते है।

    आधार कार्ड status चेक online 


    आप  को ऑनलाइन adhar card status जानने के लिए विभिन्न तरीकों जैसे कि उसका एनरोलमेंट नंबर,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इंडिया पोस्ट ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल  कर सकते हैं । आधार कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए आपको  आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    आधार कार्ड status check enrolment तरीका 


    यूआईडीएआई  की ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाकर आवेदक अपना आधार कार्ड का स्टेटस/ स्तिथि देख सकते हैं। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड स्टेटस चेक Aadhar Card Status check करने  के लिए कोई फीस/ शुल्क नहीं लगती है। अपने आधार कार्ड के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए, ये आसान तरीका अपनाएं:

    स्टेप 1: सब से पहले आपको यूआईडीएआई के आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है। 

    स्टेप 2 : अब आपको अपने आधार के status को जानने के लिए अपनी EID Enrolment id की आवश्यकता पड़ेगी। 

    स्टेप 3: आपको अपनी  14 digit EID fill करना होगा । आपके नामांकन / अपडेट रसीद के शीर्ष पर उपलब्ध है जो कि 14- digit एनरोलमेंट नंबर और  तारीख आपके नामांकन का समय (जो वैकल्पिक है।

    स्टेप 4: अब आपको वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ fill करना है। 

    स्टेप 5: check status पर क्लिक करें। 

    स्टेप 6: आप Download Aadhaar पर क्लिक करके ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

    स्टेप 7: अगर आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप Get Aadhaar on Mobile विकल्प पर क्लिक।

    बिना enrolment number के आधार कार्ड status check करें 


    अगर आप अपना एनरोलमेंट नंबर  भूल गए हैं।   एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गई है। तो भी आप अपना एनरोलमेंट नंबर पा सकते हैं और फिर एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड के स्टेटस/ स्तिथि जान सकते हैं। यहाँ बताया गया है कि एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे जानें। 

    स्टेप  1: अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने  के लिए पहले https://uidai.gov.in/en/ वेबसाइट पर जाएँ। 

    स्टेप2अपनी जानकारी दोबारा पाने  के लिए EID or UID (Aadhaar) पर क्लिक करें।


    स्टेप 3: आप अपने  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और security code को डालना है। 

     
    स्टेप 4: खाली दी गई जगह में आप को OTP को डालना है। और verify OTP पे क्लिक करना है। 

    स्टेप 5:अब एक बार verify होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/ आधार नंबर आवेदक  के ईमेल आई डी पर और  मोबाइल नंबर पर  send किया जाता है। 

    स्टेप 6: इस enrolment एनरोलमेंट  नंबर का  इस्तेमाल करके आप अपने आवेदक आधार का  स्टेटस चेक कर सकते  है। 

    जब कोई आवेदक ऑनलाइन पता अपडेट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करता है। तो उसे 14-डिजिट का नंबर प्राप्त होता है जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) भी कहा जाता है। यह नंबर आवेदक को उसके Register मोबाइल नंबर पे sms के जरिए send किया जाता है। जिसका उपयोग उसके पते के अपडेट के Status  को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

    आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक (Aadhar Card Status Check) करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का follow करें।         

    URN  नम्बर से आधार स्टेटस चेक करने का प्रक्रिआ 

      स्टेप 1: UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए पर जाए। 

    https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status

    स्टेप 2: अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें। 

    स्टेप 3: अब आपको verification के लिए ‘Captcha Code’ को fill करना है ।

    स्टेप 4: अभी आप Check Status पर क्लिक करें। 

    स्टेप 5:अभी  आपको अपने आधार कार्ड अपडेट के status प्राप्त होगा। 

    जब आप आधार कार्ड के लिए apply करते हैं। तो आपको  एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलता है। जिसमें एनरोलमेंट id होता है। आपका आधार कार्ड बना है या नहीं, इस स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस एनरोलमेंट आई डी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आप अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए अप्लाई करते हैं, तो एप्लीकेशन (आवेदन पत्र) सफलतापूर्वक जमा होने पर आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलता है। आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस  ट्रैक करने के लिए यूआरएन (URN) का इस्तेमाल किया जा सकताwor

    Sms से आधार कार्ड स्टेटस कैसे करें 

    अपने मोबाइल पर आधार का स्टेटस देखने के लिए आवेदक को ये स्टेप्स फ़ॉलो करना चाहिए।
    • SMS  (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट  नंबर लिखकर 51969 पर भेजें।
    • अगर आपका आधार तैयार हो गया है, तो आवेदक को एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार नंबर दिया होता है।
    • अगर नहीं, तो आवेदक को एक एसएमएस भेजा जाता है जिसमें आधार का मौजूदा स्टेटस दिया होता है। 

    How to know adhar update status from india post

    एक बार आपका आधार   के द्वारा जारी और Dispatch हो जाने के बाद इसे आवेदक के आवासीय पते पर पहुँचने में 60 से 90 दिनों का समय मिलता हैI नीचे दिए गए स्टेप्स लेकर आप भारत पोस्ट से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। 

    • भारत पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। 
    • अपना कन्साइनमेंट नंबर डालें जिसे आप आधार वेबसाइट से पता कर सकते हैं। 
    • आपके आधार कन्साइनमेंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। 

    आवेदक किसी भी इंडिया पोस्ट की शाखा पर जाकर आधार का Delivery / status स्तिथि भी जान सकता हैँ।

    Mobile namber adhar status check मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड स्टेटस चेक?

    Way to verify mobile number adhar status आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhar Card Status Check) करनेकाएक और तरीका आवेदक के मोबाइल नंबर के माध्यम से है। लेकिनफिरसे यह ध्यान में रखना होगा कि आवेदक द्वारा प्रदान किए गए मोबाइलनंबर को पहले वेरिफाइड  किया जाना चाहिए। आइए हम उन विभिन्नचरणों पर नज़र डालते हैं जिनके माध्यम से आवेदक के मोबाइल नंबरको  नंबरके माध्यम से  आसानी से वेरिफाइड किया जा सकता है। 

    स्टेप 1: सबसे पहले  आधार की official वेबसाइट पर जाएँ।  https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile

    स्टेप 2:  उसके बाद किसी को कुछ जानकारियों जैसे- 12 digit का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और Email ID भरने की आवश्यकता होगी।

    स्टेप 3:  अब आपको एक सिक्योरिटी कोड स्क्रीन पर  शो होगी । उस code को दर्ज करें और send otp के विकल्प पर क्लिक कर दें ।

    स्टेप 4:  अभी फिर एक वेरिफिकेशन कोड तुरंत दिए गए है। मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। स्क्रीन पर प्राप्त वेरिफिेशन कोड fill कर दें । 

    स्टेप 5:  अंत में, वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्क्रीन के निचले भाग में दिखाई देने वाले Verify विकल्प पर क्लिक करें।



    FAQ-question


    1. आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
      Ans-आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर adhar status check 'आधार स्टेटस चेक' विकल्प का चयन कर सकते हैं। वहां अपना आधार नंबर या नामांकन संख्या और विवरण भरें।

    2. मेरे लिए आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पंजीकरण की आवश्यकता क्या है?
      Ans-नहीं, आपको स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी नहीं है। आप अपने आधार नंबर या नामांकन नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

    3. आधार कार्ड चेक करने में कितना समय लगता है?
      Ans-आधार स्टेटस चेक करने में केवल कुछ सेकंड लगे हैं। यदि आपका दिया गया विवरण सही है, तो तुरंत जानें।

    4. यदि मेरा आधार कार्ड स्टेटस 'प्रोसेसिंग' है, तो इसका क्या मतलब है?
      Ans'प्रोसेसिंग' का अर्थ यह है कि आपका आधार आवेदन अभी भी जांच प्रक्रिया में है। कुछ देर बाद आपको फिर से चेक करना चाहिए।

    5. मैं अपने आधार कार्ड स्टेटस को मोबाइल पर कैसे चेक कर सकता हूं?
      Ans-हां, आप मोबाइल पर आधार कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधार की मोबाइल ऐप या वेबसाइट का उपयोग करें।

    6. अगर मेरा आधार स्टेटस अपडेट नहीं हो रहा है तो मुझे क्या करना चाहिए?
      Ans-यदि आपका आधार स्टेटस अपडेट नहीं हो रहा है, तो आप आधार मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं या आधार केंद्र पर उपभोक्ता सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

     

    Final words

     तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि आधार status check करना कितना आसान है।  हमे उम्मीद है कि आपको हमारा ए पोस्ट अछा लगा होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करना। अगर इस तरह की ओर जानकारी पाने के लिए या और किसी जानकारी के लिए हमे comment करे ।धन्यवाद।



    "

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad