Type Here to Get Search Results !

ads

ads

online aadhar download कैसे करें जाने हिंदी मे सभी जानकारी

 adhar card download pdf format मे कैसे बनाए ? हिन्दी मे जानकारी  


online aadhar card download pdf format मे कैसे बनाए ? हिन्दी मे जानकारी


    दोस्तों इस 
    के पोस्ट मे हम आपको online adhar card download  pdf  format मे कैसे बनाते हिन्दी मे जानकारी देंगे । आधार कार्ड हमारे नागरिक के लिए बहुत ही important दस्तावेज (docoment) है। एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही और Government की हर योजना का लाभ लेने के लिए आधार की आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड किसी के address और पहचान पत्र का प्रमाण पत्र भी है ।और जो adhar card होता है  12 digit का होता है।

    यदि कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र  या बैंक/ पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए Enroll कराकर Enrollment ID, Virtual ID या UIDAI द्वारा दिए गए आधार नंबर Aadhar Number का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड ( adhar card print out) प्रिंट कर सकता 

    Adhar card download कैसे करें 


    स्टेप 1:  सबसे पहले आपको  आधार के  https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

    स्टेप 2: अब आपको Download Aadhar’ के विकल्प को सिलेक्ट करना है  Adhar  इस लिंक पर क्लिक करना होगा।



    स्टेप -3:  I HAVE सेक्शन से आधार विकल्प पर चुनना होगा।

    स्टेप -4: 12 digit का आधार नम्बर fill करें। Aadhaar’ को चयन करना है। अगर आप अपना adhar namber   i want a masked aadhaar पर टिक मार्क कर लगा देना है। 

    स्टेप -5: अब captha code Enter करें और Register मोबाइल नम्बर पर ओटिपी Received करने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करना है। 



    -5: फिर कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
    स्टेप -6:    send otp पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल पर 6 digit का जो otp मिला है otp को Enter करना होगा।




    स्टेप -7:  अखरी me e adhar card डाउनलोड करने के लिए आप Verify And Download’ पर क्लिक कर देना है। verify download पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड pdf  मे download हो जाएगा।


    Virtual id से आधार कार्ड डाउनलोड करें 


    स्टेप -1: सबसे पहले आपको आधार के official website Adhar   पर जाना है। 

    स्टेप -2: Download Aadhar पर क्लिक करना है। 

    स्टेप -3: I have  में से Virtual को सिलेक्ट करना है। 

    स्टेप -4: यहां अपनी Virtual id , full name, pin code और security code डालनी है। 

    स्टेप -5:  आप अपने रजिस्टर मोबाइल पे otp प्राप्त  के लिए send otp पर क्लिक कर देना होगा।

    स्टेप -6: चाहें तो आप , totp विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    स्टेप -7:  इसके बाद आपका ई-आधार आपके  डाउनलोड हो जाएगा।

    स्टेप -8:  आप आधार कार्ड (Aadhaar Card)को देखने के लिए 8 digit का पासवर्ड डालकर adhar card देख सकते हैं।

    स्टेप -10: PDF डाउनलोड करने के लिए 8 digit का पासवर्ड Enter करना है है,जो कि capital letters में आपके नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म वर्ष जैसे की मेरा नाम KAMLESH password type - KAML1988

    Eid Adhar card download pdf EID namber से आधार कार्ड डाउनलोड 

     स्टेप -1:  आपका EID या आधार नंबर कहा खो( lost) गया तो adhar download कैसे करें। 

    स्टेप -2: अपना full name और रजिस्टर्ड Email ID या mobile number और सिक्योरिटी कोड डाल देना है। 

    स्टेप -3: अब आपको ” Send One time Password बटन पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -4: अब आपके आधार कार्ड मे जो मोबाइल link है उस नंबर पर otp मिला होगा OTP को डालना है और Verify OTP” बटन पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -5: अब स्क्रीन पर एक message दिखाई दे रहा होगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर send कर दिया गया  है।

    स्टेप -6:  आपको अपने मोबाइल पर अपना  Aadhar Enrollment Number मिल जाए , तो UIDAI website के ई-आधार पेज पर ले जाएगा। 

    स्टेप -7: अब आपको I have Enrolment ID option पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -8: आधार Enrolment namber , full name , pin code, captcha इमेज को डालना है। 

    स्टेप -9: अब आपको One Time Password पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -10: अभी आपको एक otp मिलेगा। otp डाल दे और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download आपको Aadhaar के विकल्प को चयन करें। आपका online aadhar card download pdf मे हो जाएगा। 


    Digilocker online adhar card pdf  download  pdf कैसे करें 

    स्टेप -1: सबसे पहले आपको digi locker के official website  Digilocker पर जाना होगा चाहे तो आप digi locker के application भी प्रयोग कर सकते है। digi locker apps download करने के लिए download button पर क्लिक करें। 
    Download button


    स्टेप -2: आप अपना digi locker अकाउंट login करना होगा।

    स्टेप -3: इसके बाद Sign इन पर क्लिक कर करना है। 

    स्टेप -4:  12 डिजिट का आधार नंबर को डाल देना है। 

    स्टेप -5: 6 digit का security pin डाले फिर Verify पर क्लिक करें आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा। 

    स्टेप -6: आपको जो जो otp मिला है  उसको डाल देना है। 

    स्टेप -7:  otp डालने के बाद verify otp पर क्लिक कर देना होगा। 

    स्टेप -8: issued documents का पेज आएगा। फिर save icon का इस्तेमाल कर ए aadhaar डाउनलोड कर लेना है। 


    Masked online adhar card pdf download कैसे करें 

    स्टेप -1: सबसे पहले आपको aadhaar के official website पर जाना होगा Adhar link

    स्टेप -2:  अब Enter Your Personal Details के सेक्शन में aadhaar id या Enrollment नंबर को चयन करना होगा।

    स्टेप -3: Select Your Preference  में Masked Aadhaar पर क्लिक कर देना होगा और फिर अपनी जानकारी fill करना है ।

    स्टेप -4: Register नंबर पर otp पाने  के लिए request otp पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -5: UIDAI द्वारा आपकी personal जानकारी प्रयोग करने के लिए आप I Agree’ पर क्लिक करना होगा। 

    स्टेप -6: अपने रजिस्टर्ड नंबर पर otp प्राप्त करने के लिए Confirm’ पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -7: masked आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP Enter करना है और Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है। आपके आधार कार्ड आपको pdf format मे मिल जाएगा। 

    Umang apps  online adhar card pdf download pdf करना सीखें 


    स्टेप -1: सबसे पहले आपको  play store से UMANG application को डाउनलोड करना होगा।

    स्टेप -2:  उसके बाद ALL SERVICE TAB में आधार कार्ड पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -3: अब आपको View Aadhaar Card From Digi Locker के option पर क्लिक कर करना है। 

    स्टेप -4: इसके बाद  आप अपने Digi Locker अकाउंट user ID या adhar namber से login करना है। 

    स्टेप -5: आपके Register mobile number से जो otp मिला है  आपको Enter कर देना है। -

    स्टेप 6: otp Enter करने के बाद Verify otp पर क्लिक करना है। 

    स्टेप -7: अब डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर के अपना आधार डाउनलोड कर लेना है। 

    Enrolment se adhar card download pdf farmat 

    स्टेप -1: सबसे पहले आपको   https://uidai.gov.in/  पर जाना होगा। 

    स्टेप -2:  आपको Download adhar  के option पर क्लिक करना है। 

    स्टेप -3: अब 14 डिजिट का Enrollment ID Number और  के समय और तारिख के नंबर को डालना है। 

    स्टेप -4: इसके बाद अपना area का PIN Code,और बाद मे Image Captcha Code को enter कर देना है। 

    स्टेप -5: आप register mobile पर otp  पाने के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक कर ना है। 

    स्टेप -6:अब Confirm” बटन पर क्लिक कर देना है। 

    स्टेप -7: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6digit का otp मिला होगा। 

    स्टेप -8: आप otp को डाल देना है और “Download Aadhaar पर क्लिक करना है। Download adhar पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड pdf format मे download हो जाएगा। 

    Note-online adhar download pdf uidai आपको आधार की pdf format मे फ़ाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक otp send किया जाता है।अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप online adhar card download कर सकते है।


    Final word

    तो दोस्तों इस पोस्ट मे आपको online adhar card  download  pdf के बारे मे पूरी जानकारी दी पोस्ट मे आधार नंबर आधार कार्ड downloads virtual id से आधार कार्ड download digilocker से आधार download कोई तरीके से हमें इस पोस्ट मे जानकारी दी आप आधार कार्ड के और कोई जानकारी पाना चाहते है तो हमे कमेन्ट मे बताए। 

    आप को हमारा ए पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताये और पोस्ट को अपने दोस्तों और social media पर share करे अगर आप और कोई जानकारी पाना चाहते है तो नीचे दिए गए लाल रंग के bell icon को दबाये ताकि नई पोस्ट की जानकारी notification के जरिए सबसे पहले मिले। इस  पोस्ट मे इतना ही फिर मिलेंगे और एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए हमे बिदाई दे। धन्यवाद जय हिंद 




    "

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad