Type Here to Get Search Results !

ads

ads

Adhar reprint kaise kare आधार रिप्रिंट कैसे करें सबसे आसान तरीका

Adhar reprint कैसे करें जाने आसान तरीका।


Adhar reprint kaise kare आधार रिप्रिंट कैसे करें सबसे आसान तरीका
Adhar reprint kaise kare

                

 Aadhaar Reprint karna sikhe

इस पोस्ट मैं हम आपको बताएंगे की 50 रुपये मैं अपना adhar Card को online reprint करने का आसान तरीका। 

 आधार reprint करने के लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए और “Get Aadhaar” सेक्शन के अंदर आपको “Order Aadhaar Reprint” का ऑप्शन दिखेगा. यह ऑप्शन पर क्लिक करे या फिर इस डायरेक्ट Link पर जाए। आर्डर आधार रीप्रिंट पेज खुलने के बाद निचे के स्टेप्स को follow करे।अपना आधार नंबर भरे. (आप चाहे तो अपना Virtual ID नंबर या Enrollment नंबर भी दे सकते है।

  1. Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे। 
  2. अब, आपके मोबाइल नंबर पे 6 digit का OTP जायेगा. ध्यान रखे OTP वही मोबाइल नंबर पे आएगा जो नंबर आपका आधार कार्ड से link है। अगर आपका आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल नंबर link नहीं है । तो “My mobile number is not registered” बॉक्स को टिक मार्क करे और अपना मोबाइल नंबर जो चालू है वो भरे। 
  3. ध्यान से 6 अंक का OTP भरे और “Terms & Condition” को Tick Mark करने के बाद “Submit” पर क्लिक करे। 
  4. अब 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे. आप पेमेंट अपना Debit/Credit card या Net Banking के माध्यम से कर सकते है। 
  5. Payment सफल हो जाने के बाद आपका ऑर्डर ले लिया जायेगा और एक रसीद भी दिया जायेगा जिसमे SRN नंबर प्रिंटेड होगा। 
  6. ध्यान से रसीद का एक print-out निकाल ले या कही सेव कर ले। 
  7. बधाई हो, आपने अपना आधार कार्ड reprint के लिए रिक्वेस्ट भेज दिया है। 

आधार रीप्रिंट Status कैसे Check या Track करे

  1. Uidai के official site पे “Check Aadhaar Reprint Status” पर जाए। 
  2. यह option आपको “Get Aadhaar” section के अंदर मिलेगा। 
  3. अब SRN (Service Request Number) और अपना आधार नंबर भरे। 
  4. सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आपको रसीद में मिलेगा। 
  5. ध्यान से सही Captcha Code भरे और अंतिम में “Check Status” पर click करे। 
  6. अब, आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पे आधार Reprint status दिखाया जायेगा। 

आधार Letter reprint के लिए कौनसा डाक्यूमेंट्स चाहिए:

ध्यान दें,। आधार Reprint करने के लिए कोई भी जरुरी डाक्यूमेंट्स या कागजात की जरुरत नहीं होती है।बस, आधार कार्ड धारक का 12 अंको वाला आधार नंबर की जरुरत  है। आधार नंबर के बाद आपसे अब आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा और अंतिम में आपको 50 रूपया का ऑनलाइन payment करना होगा। 

आपको मालूम होना चाहिए की आधार कार्ड letter Reprint paid सर्विस है फ्री नहीं है।आपको  Rs 50 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। आधार को आप दोबारा प्रिंट करवाने के लिए. Payments के लिए आप अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, UPI या Paytm वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  अगर, आप यह काम अपने से नहीं किसी और से करवाते हैं। तो वह आपसे  एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज मांग सकता है। 

यह आपको बताना जरुरी है की आधार कार्ड आने में 7 से 15 दिन तक भी समय लग सकता है. आप चाहे तो Regularly  आधार रीप्रिंट  के लिए रिक्वेस्ट स्टेटस ट्रैक भी कर सकते। यदि कोई कारन-से आप अपना मंगाया हुवा आधार कार्ड नहीं। ले पाते हैं। तो वह वापस चला जायेगा और आपको कोई Refund issue नहीं होगा।

Final words

इस पोस्ट मैं आपको हम बताया की 50 रुपये मैं आधार कार्ड reprint करने का तरीका और आधार कार्ड reprint करना कितना आसान है।अब आपको समझ मैं आ गया होगा हमारा ए पोस्ट को social media मैं और अपने  दोस्तो के. पास जरूर share करे।

हमारा पोस्ट कैसा लगा coment करके बताए
जय हिंद
🇮🇳
"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad