How to apply for pan card पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें
इस पोस्ट मे आज जानेंगे की मोबाइल से दो मिनट में how to apply for pan card पैन अप्लाई कर सकते है । क्योंकि 2025 मैं income tax department ने pan card बनाने का process बहुत ही आसान कर दिया है।
अब 2025 में income tax का new portal लांच हुआ है। और अब जो पुराना पोर्टल है। बंद हो चुका है। इसलिए नया पोर्टल पर pan card apply का फुल process सीखने के लिए इस पोस्ट को continue पढ़ें। अब हम online अपने मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट के process में पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे। अप्लाई करते ही हमारा पैन कार्ड बन जाता है। और उसी समय हम उसे अपने मोबाइल फोन में ही पैन कार्ड का सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड भी कर पाएंगे।
फिर हम उस सॉफ्ट कॉपी को कहीं भी सरकारी काम पे लगा सकते है। क्योंकि उस सॉफ्ट कॉपी पर एक QR कोड रहेगा जिसे scan करके आपका पैन कार्ड को verify कर लेगा।
2025 new pan card apply आसान तरीका।
अब आपको नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप nsdl या uti की वेबसाईट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।
https://www.incometax.gov.in/iec/foporta/
जैसे ही आप website पर क्लिक करेंगे इनकम टैक्स के नया वाले पोर्टल पर आ जाएंगे।
अब आप पोर्टल पे आने के बाद थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और आपको एक बटन मिलेगा Show More इस button पर क्लिक करें। यहां पर सभी services आपको आपको देखने को मिलेगा। इसमे एक services instant E-pan के नाम से होगा।
जैसे ही आप Get New E-pan के लिंक पर क्लिक करते ही आप को फिर से दूसरे पेज पर आ जाएंगे। और यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालकर नीचे आपको I confirm that के छोटे बॉक्स में क्लिक करके टीक मार्क करना होगा । अब आपको नीचे के Continue button पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप continue button पे क्लिक करेंगे आप को OTP Validation वाले पेज पर ले जाएगा । अब यहां पर आप new pan card के लिए declaration दिया गया है। अब आप नीचे आ जाएगें। और I have read the consent term and agree to process further के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क लगा दे। और फिर नीचे के तरफ दाहिने side में Continue के button पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड में जो भी रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को यहां पर डालना है। और नीचे दी गई Terms को accept करना है ।
अभी आप Trems को accept करने के बाद बाद छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क लगा कर फिर से नीचे Continue के button पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने आपका पूरा personal data शो करेगा जो की आधार कार्ड से यहां पर लिया गया है। जैसे आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग मोबाइल नंबर, इमेल और एड्रेस भी आपको दिखाई देगा।
अगर आपके आधार में ईमेल लिंक नहीं है तो फिर ई-मेल के Link email id के बटन पर क्लिक करें फिर अपना ईमेल डालें और Send OTP पे क्लिक करें आपके ईमेल पर ओटीपी आएगा उसे यहां पर sumbit करें। और आपका ईमेल id भी आधार के साथ लिंक हो जाएगा।
अब नीचे accept के छोटे डब्बे पर क्लिक कर के टिक मार्क लगा दें। और फिर से एक बार Continue के बटन पर क्लिक कर दें।




