Adhar card mobile number change कैसे करें हिंदी मे जानकारी
Adhar card mobile number change 2025
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 2021 me adhar card mae mobile namber change kaise karte हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए दो तरीका है। एक है ऑफलाइन और ऑनलाइन हम आपको आज इस दोनों तरीके के बारे में बताएंगे।
आजकल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आधार सर्विस जैसे कि आधार डाउनलोड का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अक्सर ऐसा होता है कि आधार कार्ड में जो नंबर link था वह भूल गया या बंद हो चुका है। उसका एक ही उपाय है और वह नया फोन नंबर अपडेट करना है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Link की प्रक्रिया को समझने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना है।
Adhar card mae mobile number update karne ke liye kiya kiya chij ki jarurat hai
1-आधार कार्ड
2-आधार करेक्शन फॉर्म
3-एक नई मोबाइल नंबर
4-एक मोबाइल /कंप्युटर या चाहिए (online method)
5-आधार सेंटर visit (offline method)
Adhar card me mobile namber change kaise kare
visit adhar portal
पहले कोई भी udai के official website से अपना आधार कार्ड का मोबाइल नंबर online चेंज कर सकता था। लेकिन अब ए सर्विस को uidai ने बंद कर दिया है। अब आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर सकते।
क्या है जिसके द्वारा आप आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं। बिना कोई परेशानी के पहला online Appointment बुक करके और दूसरा आपके लिए मेरे पास एक तरीका है जिसको follow करके मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। लेकिन यह ट्रिक उसी के लिए काम करेगा जिसके आधार कार्ड में कभी भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।
Adhar appointment book process
Step one - सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना है।
Step Two-select city /locations - अपना सिटी को सिलेक्ट करना है।
Step three - अब आपको Proceed to book appointment पे क्लिक करना है।
Step four- adhar update को सिलेक्ट करना है।
Step five- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और जो भी captcha नीचे दी गई है। उसे आपको fill करना है ।
Step Six - अब आप डिटेल्स भरने के बाद Genrate OTP पर क्लिक करना है।
Step seven- OTP भरने के बाद verify OTP करना है।
Step Eight - आपको अपना आधार नंबर और name and address भरना है।
Step nine - पुरी जानकारी भरने के बाद next button पर क्लिक करें।
Step Tenth - अब new mobile number के ऑप्शन को टिक मार्क करे।
Step eleven - अपना mobile namber भरने के बाद आपको next button पर क्लिक करना है।
Step Twelfth - आप अपना appointment date और टाइम को सेलेक्ट करना है और आगे बढ़ना है।
Step Thirteen- एक बार आपको पूरी details को चेक करना है और submit बटन पर क्लिक कर देना है।
Step Fourteen- अब आप application form पर क्लिक करें और अपना appointment slip डाउनलोड कर लेना है।
ऑनलाइन appointment book करने के बाद आपको सही समय में आपको आधार सेवा केंद्र को जाना होगा। मोबाइल नंबर चेंज के आपका आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर काम तुरंत ऐड कर दिया जाएगा और इनरोलमेंट्स रिसिप्ट मिल जाएगा ध्यान रखें आप से ₹50 का पेमेंट ऑनलाइन या आधार सेवा केंद्र जाके जमा करना है।
Adhar card mae mobile namber update kaise kare?
इस मैटर में हम आधार कार्ड Reprint Service का उपयोग करने वाले हैं। आपको इस Service के द्वारा एक नया आधार कार्ड भी प्रिंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा ध्यान रखें आर्डर करते समय अपना नया मोबाइल नंबर की पूरा स्टेप के लिए नीचे पड़े।
Step one- सबसे पहले आपको आधार के official website पर जाना है। आप इस Link पर क्लिक करें।
Step Two- गेट आधार सेक्शन के नीचे दिए गए ऑर्डर Adhar reprint ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step Three- अपना आधार कार्ड नंबर यहां वर्चुअल आईडी नंबर फिल करना है और Security-code टाइप करना है।
Step four - आप आपको मोबाइल नंबर note register बॉक्स को ठीक कर दें और अपना नया मोबाइल नंबर फिल करना है।
Step five - ऊपर दिए गए सारे स्टेप को पूरा करके आपको sent Otp पर क्लिक करना है।
Step Six - अप आपको otp और terms and conditions को एक्सेप्ट करना होगा।
Step Seven- आप आपको ₹50 का पेमेंट करना है आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या और other wallets से पेमेंट कर सकते हैं।
Step eight - पेमेंट पूरा होने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको अपना स्लिप शो होगा इस स्लिप मे आपको SRN नंबर होगा जिसके द्वारा आप अपना आधार रिप्रिंट ऑर्डर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अब आपका प्रोसेस पूरा कंप्लीट हो गया है नया आधार कार्ड आपके पते पर 10 से 15 दिन के अंदर पोस्ट के द्वारा delivery करदिया जाएगा।
Adhar card mae offline mobile namber link kare
ए एक ट्रिक जो है आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जुड़ने के लिए ऑफलाइन मेथड है। नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर जाना होगा आधार सेंटर जाने से पहले आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर ले और उसको फिल करें आपको फॉर्म में सिर्फ अपना नाम आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर फिल करना है।
अपने आधार कार्ड भरा हुआ अपडेट फॉर्म ले और नजदीकी आधार अपडेट सेंटर अगर आपके पास आधार सेवा केंद्र है तो आप ऑनलाइन अपना आधार सेवा केंद्र appointment बुक कर सकते हैं।
अब आपको appointment बुक करने के बाद आपको लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है।
आधार सेंटर पहुंच जाएंगे तो अपना आधार कार्ड और आधार अपडेट फॉर्म आधार इनरोलमेंट ऑपरेटर को दें। और फोन नंबर अपडेट करने के लिए बोले ऑपरेटर आपका आधार अपडेट की प्रक्रिया शुरू करेगा और पूरा होने के बाद आपको एक Enrolment slip दिया जाएगा इस स्लिप में आपको एलिमेंट नंबर और date time print होगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड Status check कर सकते हैं।
Final words
तो दोस्तों इसी तरह से आप अपना adhar card मे मोबाइल नंबर update/या new mobile namber जोड़ सकते है। आशा करते है। की हमारा ए पोस्ट आपको पसंद आया होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और social media ke साथ share करें। ताकि लोगों को अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर change या new मोबाइल नंबर जोड़ने मे कोई परेशानी ना हो।
अगर आपको adhar appointment book करने मे कोई दिक्कत आ रही है तो हमे कमेन्ट करे हम आपके सहयोग जरूर करेंगे। इस पोस्ट में इतना ही फिर हाज़िर होंगे और एक नया जानकारी के साथ। धन्यवाद

