Affiliate marketing की सभी जानकारी?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की affiliate marketing kiya hai आप affiliate marketing का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना या फिर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आपको Affiliate marketing क्या है उसके बारे में बताएंगे और Affiliate marketing कैसे काम करता है उसकी पूरी बिस्तार से इस पोस्ट मे जानकारी देने वाले हैं।
Affiliate marketing वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छी तरीका है इसके द्वारा ब्लॉक और किसी company के Affiliate marketing program को join करके उनके products को अपनी वेबसाइट के जरिए sell करता है और उसी प्रोडक्ट सेल का comission मिलता है आज के इस digital दुनिया के ज्यादातर सभी काम online हो गया है ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर मार्केटिंग तक सभी कामों के लिए हम E-commerce वेबसाइट का उपयोग करते हैं इससे लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है।
तो दोस्तों अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि affiliate marketing kiya hai और affiliate marketing इन हिंदी mining क्या होता है तो आपको इन सारे सवालों का जवाब आज हमारे इस पोस्ट में Affiliate marketing किया है उस के माध्यम से मिलने वाले हैं अगर आप भी ऑनलाइन काम करके कहीं जाए बिना पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी ए पोस्ट शुरू से ही अंत तक जरूर पढ़ें।
Affiliate marketing kiya hai
Affiliate marketing करने से पहले आपको जानना होगा कि Affiliate marketing kiya hai जिसके लिए आपको एक Affiliate marketing के बारे मे जानकारी होना बहुत जरूरी है।
Affiliate marketing se Paisa कमाने का एक अछा sources है एपलेट मार्केटिंग वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है इसके द्वारा blog और किसी company की Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम को join करके उनके products को अपनी वेबसाइट के जरिए सेल करता है तो उसका कमीशन मिलता है। और यह कमीशन आपको प्रोडक्ट की हिसाब से मिलता है कमीशन मिलना प्रोडक्ट पर depends करता है कि वह किस types का प्रोडक्ट है।
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है बहुत सारे लोग इसके जरिए पैसा कमा रहे है आज ज्यादातर लोग Online works करके ही अपनी income कर रहे हैं।
अगर आप भी एक affiliate marketing काम करना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा time है आप चाहे तो Affiliate marketing job भी कर सकते हैं Internet पर आपको बहुत सारी Affiliate marketing job मिल जाएंगे इससे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं।
Affiliate marketing ka kiya arth hai
जैसी अगर कोई व्यक्ति किसी Affiliate marketing को join करता है और उसकी products को अपने blogs या website पर promotion करता है तो उसे affiliate marketing कहते हैं।
अब आपको पता हो गया कि affiliate marketing क्या होता है।
Affiliate marketing program
आपको मार्केट में बहुत सारे affiliate marketing program की companys मिल जाएंगे जो इंटरनेट के जरिए affiliate marketing program चलाती हैं इंटरनेट पर बहुत सी कंपनी है affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम को promotion करती है जिनमें से Amazon, flipkart, bluehost,hostgutor सबसे मुख्य affiliate marketing की site है।
यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को promot करने के लिए affiliate partners को अच्छा commision देती है इसे ही affiliate marketing program कहते हैं।
अगर आपको भी affiliate marketing में इच्छा है आप भी किसी कंपनी के products को selling करके पैसा कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको affiliate marketing शुरू कैसे करना है आइए जानते हैं।
Affiliate marketing start kaise kare
Affiliate marketing सीखने के लिए ऐसे बहुत से ऑपरेट मार्केटिंग corse है जिन्हें आप join कर सकते हैं इंटरनेट पर आपको ऑनलाइन course आसानी से मिल जाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एपलेक्ट मार्केटिंग प्रोवाइडर करवाने वाली वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा।
इन वेबसाइट की एपलेट प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए हमें सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करना है इसके बाद login करके हम अपने किसी भी products की को लिंक copy करके अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं।
अगर कोई visitor आपकी वेबसाइट से उस कंपनी की वेबसाइट के किसी products को खरीद ता है तो आपको कमीशन मिलता है इसके बदले आपको कंपनी को कुछ भी देने की जरूरत नहीं पड़ता है।
अगर आप और किसी कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको Affiliate program की offers देती है तो आपको उस कंपनी के नाम के साथ affiliate शब्द लगाकर गूगल पर सर्च करना होगा।
अगर वह कंपनी Affiliate प्रोग्राम offer करती है तो उसका link आपको मिल जाएगा।
Affiliate marketing India
भारत में affiliate marketing कैसा है।
Affiliate marketing भारत में भी की जाती है लेकिन इंडिया में कम ही लोग को Affiliate marketing की जानकारी है।
हमारा इंडिया देश का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट use करने वाला देश है फिर भी इंडिया में Affiliate marketing blogger के लिए इतनी अच्छी साबित नहीं हुए लेकिन अब हमारा इंडिया बहुत तेजी से Technology की ओर आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में भारत में पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है।
Affiliate marketing se online paisa kamaye
Affiliate marketing के द्वारा बहुत से लोग आज अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं क्या आप भी इसके द्वारा शानदार इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो जानिए Affiliate marketing se Paisa कैसे कमाते हैं।
ऐसी बहुत सी कंपनी है जहां आप Affiliate marketing से पैसा कमा सकते हैं जिसकी fild marketing, flipkart affiliate marketing Amazon, godaddy और बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो किए Affiliate marketing provide करती है।
Affiliate marketing पैसा कमाने के लिए आपको इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है वहां आपको बताना पड़ता है कि आप किस तरह से पैसा लेना चाहते हैं।
अपने bank account या PayPal से या और किसी तरीके से इस तरह से आपको आपका commission आपकी चुने हुए तरीके से मिल जाता है।
तो अब जान लेते हैं कि यह Affiliate marketing पर अपने अकाउंट बनाकर कैसे कैसे products sell करते है ।
Affiliate marketing accounts banane ka tarika
आप जिस भी कंपनी के द्वारा Affiliate marketing करना चाहते हैं तो उस कंपनी को join करें यहां हम आपको Amazon पर affiliate account create करने के बारे में बताएंगे।
स्टेप - 1 Visit amazon affiliate marketing website
सबसे पहले आपको Amazon के affiliate marketing वेबसाइट पर जाना है और आपको ज्वाइन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप -2 enter your details
Email and mobile number - यहां आपका email id मोबाइल नंबर डालना है।
Password - अब यहां password बनाना है।
Create your amazon account - अपनी सारी details fill करने के बाद create पर क्लिक करें।
स्टेप - 3 Fill up this form
आप आपके सामने फॉर्म आएगा इसमें पूरी जानकारी सही-सही fill करना होगा।
▪️Payee name - इसमे अपना जो नाम है लिखना है।
▪️Adress line - इसमे आपको अपना जो भी Adress है आपको fill करना है ।
▪️City-यहां आपका Near जो भी सहर है आपको लिखना है।
▪️State province of region - यहां आपका राज्य का नाम लिखना है।
▪️Postal cade - अपना एरिया का 6 digit postal code लिखे।
▪️Phone namber - यहां अपना mobile number fill कर के next button पर क्लिक करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पूछेगी इसमें आपको अपनी वेबसाइट का name बनाना है अगर आपकी किसी तरह की वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज का url नेम भी यहां दे सकते हैं।
अगर आपका, Facebook page,YouTube और भी कोई Service site है तो आप अपनी Affiliate marketing website में डालकर next बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने एक फिर से फॉर्म आएगी जिसमें आपको अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी देनी है लेकिन इससे पहले आपको अपनी accociates id देना है। इसके बाद आप अपने वेबसाइट की जानकारी भर देना है।
How do drive traffic to your website
इसमें आपको बताना है कि आप की वेबसाइट पर visitors किस तरह से आते हैं इसमें आपको जो सही लगे आप blog, seo, social media network सिलेक्ट कर सकते है।
How do you utilize your website and apps to generate income
यहां पर बताना है कि आप वेबसाइट के पहले कैसे income कर रहे थे सिलेक्ट करना है।
How do you usually build links
Website मे link कैसे add करते है यहां उसके बारे मे बताना है।
How many total unique visitors do your websites and apps get per month
यहां पर आपको अपनी website पर हर महीने कितना visitors आते हैं यहां पर आपको बताना होगा।
What is your primary reason for joining the amazon associates
यहां पर आपको लिखना है कि आप किस वजह से Amazon accociates program join कर रहे हैं।
How did you hear about us
आपको बताना है कि आपको Amazon affiliate की जानकारी कैसे मिली तो यहां आपको लिखना है।
अब आपको captcha Enter करके terms and conditions को accept करना है और finish पर क्लिक कर देना है। finish पर क्लिक करने के बाद आपका Affiliate account बन जाएगा अब आप Amazon वेबसाइट के products online selling के लिए तैयार हो चुके हैं।
तो इस तरह से offer Affiliate marketing Amazon वेबसाइट ज्वाइन कर सकते हैं यहां जो भी वेबसाइट है join करना चाहे तो आप करके पैसा कमा सकते हैं।
Final words
तो दोस्तों आपको पता चल गया की Affiliate marketing kiya hai or affiliate marketing से पैसा कैसे कमाते हैं। amazon affiliate program accounts बनाना बहुत ही आसान जो की हमारे ए पोस्ट मे आपको पूरी बिस्तार से जानकारी दी है अगर हमारा ए पोस्ट अछा लगा है तो पोस्ट को अपने दोस्तों और social media पर share करे और notifications के जरिए और जानकारी पाने के लिए नीचे लाल रंग के bell icon को दबाये ताकि और नई पोस्ट आपको सबसे पहले मिल सके साथ ही हमारे My hindi trick speech को follow करें आज के पोस्ट मे इतना ही फिर मिलेंगे एक और नई जानकारी के साथ।

