| Yono sbi apps se online saving account open |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज हम बात करेंगे कि आप बिना SBI branch visit किए । yono apps की मदद से ऑनलाइन sbi saving account open कर सकते है।
आज की बदलती हुई technology और लोगों का sbi बैंक के प्रति बढ़ते बिस्वास और sbi बैंक अकाउंट opening के लिए बड़ती लोगों की भीड़ को देखते हुए sbi ने yono apps को लॉन्च किया है। जिसके सहायता से आप ऑनलाइन sbi account घर बैठे ओपन कर सकते है ।और मोबाइल रिचार्ज, online shopping और बहुत कुछ सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
SBI yono apps kiya hai
सबसे पहले हम जान लेते हैं की yono apps किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि yono एप्स की full form you only need one है । यूनो एक भारतीय स्टेट बैंक का एक ऑफिशियल ई बैंकिंग ऐप्स है। जिसको भारत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2 7 नवंबर 2017 को लॉन्च किया था। जिसकी सहायता से हम SBI account के द्वारा घर बैठे से संबंधित सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि मोबाइल रिचार्ज मनी ट्रांसफर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन के साथ-साथ अकाउंट में आप मनी डिपॉजिट और ट्रांसफर भी कर सकते हैं और डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है योनो एसबीआई पूरी तरह से पेपरलेस अकाउंट है।
Yono apps ko install kaise kare?
Yono sbi apps se online account open karne ke liye kuch jaruri docoments
Yono sbi se Digital saving account or sbi yono insta saving account deferent apko janna bahut jaruri hai।
SBI yono digital saving account.
Yono sbi insta saving account.
Yono apps se sbi mae online account open kare
अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपने पास रख लेना है। और इसके साथ आपको उस नंबर पर भी जरूरत पड़ेगी जिस पर आपको आपका आधार One time password मिलेगा।
2- अब आपको ओपन ए डिजिटल अकाउंट पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिनमें पहला SBI डिजिटल सेविंग अकाउंट और दूसरा SBI इंस्टा सेविंग अकाउंट का है। ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना अकाउंट ओपेन कर सकते हैं। दोनों अकाउंट को ओपन करने का तरीका एक ही जैसा है।
3- अब आपको ऐप के OK बटन पर क्लिक करना है।
4- OK button पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा जिसमें पहला New Apply और दूसरा resume का है। अगर आप पहली बार अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो आपको अपने नाम को सिलेक्ट करना है। और यदि अपने पहले अकाउंट ओपन करने के लिए कोशिश की थी लेकिन किसी भी कारण से वह पूरा नहीं हो पाया तो उसे वहीं से शुरू करने के लिए Resume पर क्लिक करना है।
5- अब आपको terms and conditions पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
6- अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नंबर डालने है। अगर आपको otp प्राप्त होने या फिर किसी अन्य प्रकार का प्रॉब्लम है। आपको यहां वही नंबर डालना है जो आपका आधार कार्ड के साथ लिंक है।
7- आपको अपना OTP code डालना है। जो कि आपके मोबाइल नंबर पर आया है।
8- इस में आपको अपना पासवर्ड create करना है। ध्यान रहे कि आपका पासवर्ड storng होना चाहिए और उसका अनुमान किसी को ना होना चाहिए।
9- आप आपको FATC/CRS डिटेक्शन को पढ़कर इस पर क्लिक कर देना है।
10- यहां आप I agree को क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
11- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। यदि चाहे तो आप अपने आधार कार्ड के QR code भी स्कैन करके दे सकते हैं।
12- अब आपको OTP code डालना है। जो आपको आपके उस नंबर पर मिलेगा जिसके साथ आप का आधार कार्ड लिंक है।
13- अब आप अपने पर्सनल डिटेल्स डालनी है। जैसे कि आपके जन्म का स्थान आप किस देश के निवासी हैं। और आपका village पोस्ट ऑफिस का नाम क्या है।
14-अब आपको अपना एड्रेस चेक करना है। जो कि आधार के डाटा वैसे से मिलता है। यदि चाहे तो इससे चेंज कर सकते हैं। जो एड्रेस आपको डालेंगे उसी पर आपको आपका Atm card delivery किया जाएगा।
15- अब आपको अपने पैन कार्ड के नंबर और अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एंटर करनी है।
16- अब आपको married status और पिता का नाम आपकी सालाना इनकम आपका एजुकेशन और रिलेशन सिलेक्ट करना है।
17-अब आपको अपना nominee की डिटेल्स डालनी है। nominee का मतलब होता है कि आप की Death के बाद अपने अकाउंट का सारा पैसा जिस के अकाउंट में जाएगा या फिर यूं कहें कि आपकी अकाउंट का एक्सेस किसे मिलेगा।
18- अब आपको अपने पास की sbi ब्रांच शाखा सिलेक्ट करके टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा।
19- आपको दोबारा से ओटीपी कोर्ट को इंटर करना है।
20- अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स चेक करके done पर क्लिक करना है।
आप सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको आपके नंबर पर एक temporay user name मिलेगा इस user name का पासवर्ड जो अपने क्रिएट किया था उसकी हेल्प से आप अपनी SBI इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन कर सकते हैं।
आपको इस टाइम पर ही यूजरनेम को चेंज करना है। इसके अलावा आपका डेबिट कार्ड आपके पास आपके एड्रेस पर 15 से 20 दिनों के अंदर Delivery कर दिया जाता है। उसके बाद आपको sbi Atm कार्ड का Pin generate करना है।
