Type Here to Get Search Results !

ads

ads

Facebook account delete karne ka tarika

Facebook account ko permanent delete kare 


Facebook account delete karne ka tarika



आज इस पोस्ट मैं हम आपको बताएंगे की Facebook account permanent delete कैसे किया जाता है।

कुछ महीने पहले ही Facebook के user के डेटा lig करने का कोइ News सामने आई थी जिसके के चलते ही बहुत से से लोग Facebook account delete kaise kare इसका तरीका सर्च करने लगे तो आप भी इस बजह से या कोइ और पर्सनल कारण से आप अपना Facebook account delete करना चाहते हैं। तो आप अपना Facebook account delete कर सकते है।

आप को नीचे बताएं गए सभी स्टेप को follow करना है
 स्टेप-1-पहले अपने मोबाइल मैं Facebook account open करे ले। अगर आप Facebook apps इस्तेमाल करते है तो apps पर क्लिक करे। अगर आप Facebook वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो अपने मोबाइल नंबर व पासवर्ड का इस्तेमाल करके लाग ईन करे। 
 स्टेप-2- ओपन होने बाद दाई तरफ मैं मेन्यू बार पर क्लिक करना है। आप नीचे फोटो मैं देख सकते है। 
 


 स्टेप-3-  मेन्यू बार पे क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होगा। अब आपको setting & privacy पे क्लिक करना है। 

स्टेप-4- अब आपको setting पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद your Facebook information के नीचे account ownership and control button पर क्लिक कर देना है। 

  


 स्टेप-5-अब आपको deactivaction and deletions पर क्लिक करना है। 



 स्टेप-6- अब आपको delete account को सिलेक्ट करना है और continue to account deletion पर क्लिक करना है।




स्टेप-7-आप अपने Facebook account की information और उसका डाटा डाउनलोड करना चाहते है। downloads info पर क्लिक करें। Facebook account information डाउनलोड कर सकते है उसके बाद delete अकाउंट पर क्लिक करें।



स्टेप-8-अब आप account पेज पर आ जाएंगे। इसमे आपको सबसे पहले आपको अपना Facebook account का पासवर्ड इंटर करना है और continue पर क्लिक करना है।





अब आपको confirm permanent accountdeletion वाले पेज ले जाएगा। इसमे आपको delete account पर क्लिक करना है ।जैसे ही आप Delete account पर क्लिक करते ही अपने सारे प्रोसेस कम्प्लीट कर ली है। अब आपको Facebook account हमेसा के लिए डिलीट हो गया है । लेकिन पूरी तरह से अकाउंट डिलीट होने मे 30 दिन लगते हैं।
Final words
अब आपको पता चल गया होगा कि Facebook account को permanent delete करने का तरीका अगर हमार पोस्ट अछा लगा तो पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों को शेयर करे और हमे follow करे ।

अगर आपको Facebook account delete करने मैं कोई असुविधा होती है। तो coment करे मैसेज करे। मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा धन्यवाद








"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad